Placeholder canvas

दुबई-शारजाह की सड़कों पर आज सुबह के समय लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी ये अहम सलाह

UAE से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई-शारजाह की प्रमुख सड़कों पर आज (20 अक्टूबर) सुूबह भारी जाम देखा गया है और ये जाम गाड़ियों की वजह से लगी है।

दरअसल, मंगलवार को दुबई-शारजाह की प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी है जिसके बाद मोटर चालकों से आग्रह किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जहां संभव हो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

जानकारी के अनुसार, अरब अमीरात के दुबई-शारजाह की सड़कों पर आज गाड़ियों की लंबी कतार की वजह से जाम लगा हुआ है और ये जाम सुबह के समय दुबई-शारजाह की सड़कों देखा गया है।

वहीँ इस जाम के कारण पर दुबई-शारजाह की सड़कों पर गाड़ियों की भारी भीड़ नजर आई और भीड़ का कारण दुबई-शारजाह की सड़कों पर लंबी गाड़ियों की लाइन थी और इसी कारण सड़कों पर जाम लग गया। ऐेसे में दुबई की ओर जाने वाली विभिन्न सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है। जिसके बाद मोटर चालकों से आग्रह किया जाता है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जहां संभव हो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

दुबई-शारजाह की सड़कों पर आज सुबह के समय लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी ये अहम सलाह

गूगल मैप्स के अनुसार, शेख मोहम्मद बिन जायद रोड और ई 11 पर अन्य आंतरिक सड़कों के बारे में बताया गया था। वहीं गूगल मैप्स से देखा जा सकते हैं कि गाडियों के ट्रैफिक की वजह से दुबई-शारजाह की प्रमुख सड़कों पर लाल रंग की लाइन बन गयी है। इसी कारण सड़कों पर जाम लग गया। बता दें, गूगल मैप्स पर लाल रंग की लाइन बनना भारी ट्रैफिक का संकेत होता है।

वहीं इस वजह से मोटर चालकों से आग्रह किया गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जहां संभव हो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं ताकि वे त्रफ्फुक से बच सकें। ताकि इन सड़कों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो और भीड़ के कारण कोई दुर्घटना भी न हो।