Placeholder canvas

कुवैत में प्रवासी कामगारों को लेकर जा रही बस की हुई ट’क्कर, पांच लोगों की मौ’त… 15 घायल

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर आज दो बसों की ट’क्कर में पांच लोगों की मौ’त हो गई और 15 घा’य’ल हो गए है और इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को दी है।

स्थानीय मीडिया द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कुवैत फायर फोर्स ने कहा कि एक लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा संचालित एक बस में प्रवासी कामगार सवार थे, लेकिन तब अल अब्दली के कृषि क्षेत्र में एक सड़क दु’र्घ’टना हो गयी और बस में आ’ग लग गई। इसकी वजह से पांच लोगों की मौ’त हो गई और 15 लोग घा’य’ल हो गए।

वहीं जैसे ही इस सड़क दु’र्घट’ना की जानकारी मिली। मौके घटनास्थल पर अग्निशमन और एम्बुलेंस की टीम पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बस में फंस गए थे।

वहीं एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि म’र’ने वालों में से तीन लोगों की मौ’त झु’ल’स’ने से हुई थी और सभी पांचों मृ’त प्रवासी थे। फिलहाल अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं हा’द’से में घा’यल हुए 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य को एयर एबु’लेंस से रे’फर किया गया।इसी के साथ दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन अभी इस मामले की जाँच की जा रही है।

वहीं इसके पहले खबर आयी थी कि कुवैत के किंग फहद रोड पर एक कार दु’र्घ’ट’ना में दो लोगों की मौ’त हो गई थी और चार अन्य गं’भी’र रूप से घा’य’ल हो गए और इस बात की जानकारी अल-राय दैनिक ने दी है।अल-राय दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, किंग फहद रोड पर एक कार दु’र्घ’ट’ना में दो लोगों की मौ’त हो गई और चार अन्य गं’भीर रूप से घा’य’ल हो गए।