Placeholder canvas

UAE से भारत के लिए 7 मई को उड़ेगी दो flights, INDIA के इन एयरपोर्ट पर करेंगी लैंड

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन के कारण खाड़ी देशों में कई लाख भारतीय नागरिक फंसे हुए है। जिन्हें वापस लाने के लिए भारत की तरफ एक बड़ी घोषणा की गयी थी । वहीं इस बीच इस घोषणा के बाद एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।

UAE से भारत के लिए 7 मई को उड़ेगी दो flights, INDIA के इन एयरपोर्ट पर करेंगी लैंड

दरअसल, भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को योजनाबद्ध तरीके से भारत वापस लेकर आयगी। मिली जानकारी के अनुसार 7 मई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को वापस लाने के लिए दो स्पेशल फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है। पहली फ्लाइट अबू धाबी से कोच्चि और दूसरी फ्लाइट दुबई से कोझिकोड को जाएगी। वहीं भारतीय मिशन के तहत यूएई में एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्यालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। जहां पर लोगों को भारत वापस आने के लिए टिकट दिए जायेंगे।
UAE से भारत के लिए 7 मई को उड़ेगी दो flights, INDIA के इन एयरपोर्ट पर करेंगी लैंड

भारतीय मिशन के लिए गृह मंत्रालय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। वहीं गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार, यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। वहीं, यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।

UAE से भारत के लिए 7 मई को उड़ेगी दो flights, INDIA के इन एयरपोर्ट पर करेंगी लैंड

वहीं सभी भारतीयों को इस यात्रा का किराया देना होगा। भारत आने के बाद भी सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी। वहीं भारतीयों को आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। इसी के साथ यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल, गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगा।

आपको बता दें, विदेश में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हैं। अभी केंद्र सरकार ने सिर्फ खाड़ी देशों, जैसे यूएई, सऊदी अरब, कुवैत देशों में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने की घोषणा की है। वहीं आने वाले समय में भारत सरकार अमेरिका और ब्रिटेन में फंसे भारतीयों को भी वापस लाने की घोषणा करेगी।