Placeholder canvas

Dubai में दो पाकिस्तानी प्रवासी Dh352,000 लू’ट कर हुए फ’रार, कम्पनी का ट्रक भी चुराया

दुबई से लू’ट और ड’कै’ती का एक नया मामला सामने आया है। दरअसल खबर ये है कि दुबई के एक फर्म में नौकरी करने वाले दो पाकिस्तानी प्रवासी ड्राइवरों ने कंपनी के एक ट्रक समेत Dh352,000 कैश लू’ट कर र’फ्फू च’क्कर हो गए है।

इतनी बड़ी चोरी करने वाले इन दोनों पाकिस्तानी प्रवासी ड्राइवरों के दुबई पुलिस ने काफी मेहनत के बाद गि’रफ्तार कर लिया था। जिसके बाद दुबई के कोर्ट ऑफ़ फ़र्स्ट इंस्टेंस में इस मामले की सुनवाई हुई। दुबई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मालूम हुआ कि ये वाक्या इसी साल जून के महीने का है।

Dubai में दो पाकिस्तानी प्रवासी Dh352,000 लू'ट कर हुए फ'रार, कम्पनी का ट्रक भी चुराया

दुबई के कोर्ट ऑफ़ फ़र्स्ट इंस्टेंस में इस मामले की सुनवाई के दौरान लूट पर से प’र्दा हटा, जिसके बाद पता चला कि दुबई के जेबल अली में मौजूद एक कम्पनी में ड्राइवर की नौकरी करने वाले दो पाकिस्तानी प्रवासियों ने जून के महीने कंपनी से 3.5 दिरहम कैश लू’ट कर फ’रार हो गए, इन दोनों पाकिस्तानी प्रवासियों ने इन पैसों के साथ कंपनी का एक ट्रक भी चु’रा लिया है।

खबरों की रिपोर्ट से पता चला है कि इस कंपनी के कैम्पस में जब ये चो’री हुई तो, उस समय वहां पर कोई सि’क्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था, इसके साथ ही ट्रक के अंदर ला’परवाही के साथ उसकी चा’भी लगीं हुई ही छो’ड़ दी गई थी।

जब इस लू’ट की जानकारी दुबई पुलिस को मिली तो उन्होंने इस मामले पर काम करना शुरू कर दिया। दुबई पुलिस ने द;बिश देकर Lehbab एरिया से ट्रक को ज’ब्त किया। ट्रक मिलने के बाद दुबई पुलिस ने अगल अगल जगहों दोनों पाकिस्तानी आरोपियों को पकड़ कर गिर’फ्तार किया कर लिया। पु’लिस ने इन दोनों के खिलाफ कोर्ट में सबूत के तौर पर कंपनी के CCTV फुटेज पेश किया।