Placeholder canvas

कुवैत एअरपोर्ट पर हुए लैं’डस्लाइड में 2 कामगारों की हुई मौ’त, एक भारतीय की बच गई जान

कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के निर्माण स्थल पर एक हा’द’सा हुआ है और ये हा’द’सा रेत के नीचे दबने के कारण हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हा’द’से में से दो कामगार की मौ’त हो गई, जबकि एक अन्य बचने में कामयाब रहा।

दमकल विभाग ने इस घटना को लेकर जानकरी दी कि बुधवार को कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के निर्माण स्थल पर रेत के नीचे दबने से दो कामगारों की मौ’त हो गई, जबकि एक अन्य बचने में कामयाब रहा। वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये घटना बुधवार शाम 3:15 बजे की है, जब निर्माणाधीन क्षेत्र के नए कुवैत एयरपोर्ट टी2 प्रोजेक्ट पर रेत खिसक गई।

कुवैत एअरपोर्ट पर हुए लैं'डस्लाइड में 2 कामगारों की हुई मौ'त, एक भारतीय की बच गई जान

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि तीन कामगार रेत की स्लाइड के अंदर फंस गए थे और फा’यर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचा’व अभियान शुरू किया। रेत की स्लाइड करीब 10 मीटर गहरी थी। वहीं रे’स्क्यू ऑपरेशन 4 घंटे से ज्यादा चला, लेकिन इस हा’दसे में दो कामगारों की जान चली गई और इन म’र’ने वाले दो लोगों की पहचान नेपाली नागरिकों के रूप में हुई है, हालांकि ही बालू की चपेट में आने वाले भारतीय की जान बच गयी।

वहीं लोक निर्माण मंत्री और संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मामलों के राज्य मंत्री, डॉ राणा अल-फारिस, जनरल फायर ब्रिगेड के प्रमुख, लेफ्टिनेंट-जनरल खालिद अल-मकराड, अंडर सेक्रेटरी ऑफ वर्क्स एम वालिद अल-घनीम, निदेशक हवाईअड्डा अग्निशमन विभाग, ब्रिगेडियर मुहम्मद अली, हवाईअड्डा परियोजना कार्यान्वयन विभाग के निदेशक एम माई अल-मसाद, जनरल फायर फोर्स के कई नेताओं और आंतरिक और निर्माण मंत्रालयों ने साइट का निरीक्षण किया है। साथ ही मंत्री डॉ राणा अल-फारिस ने जांच के आदेश दिए और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का अनुरोध किया। जिसके बाद अब इस मामले की जाँच शुरू हो गयी है।