Placeholder canvas

भारत-UAE के बीच हवाई सफर होगा महंगा, हवाई टिकट दाम में जल्द भारी बढ़ोत्तरी; जानिए संभावित किराया

UAE-INDIA travel: भारत और यूएई के बीच हवाई सफर करने आने यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अब हवाई यात्रा के लिए अधिक किराया चुकना होगा।

यूएई से भारत आने पर देना होगा अधिक किराया

दुबई से भारत आने वाली उड़ानों के टिकट के दाम 10 से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी जुलाई में की जा सकती है।

भारत-UAE के बीच हवाई सफर होगा महंगा, हवाई टिकट दाम में जल्द भारी बढ़ोत्तरी; जानिए संभावित किराया

पहले जहां एयरलाइंस दुबई से मुंबई तक वनवे फ्लाइट के लिए 8000 से 10000 तक चार्ज कर रही हैं। वहीं जुलाई में यात्रियों को अधिक किराया चुकना पड़ेगा। दरअसल जुलाई से दुबई से मुंबई तक वनवे फ्लाइट के किराया 21000 रुपये ( करीब 1,000 दिरहम) से भी ज्यादा हो जाएगा।

इतना ही नहीं अगर दुबई से कोच्चि के नए किराए की बात करें तो जुलाई से हवाई टिकट का किराया 42,000 रुपये (2,000 दिरहम) या इससे ज्यादा का हो जाएगा। अभी मौजूदा समय में यात्रियों को टिकट किराया लगभग 10000-25000 (900 दिरहम) चुकना पड़ रहा है।

दुबई से दिल्ली के किराए में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी संभव

AIRPORT

वहीं यात्रियों को दुबई से दिल्ली का फ्लाइट टिकट मौजूदा समय में जहां 6,000 रुपये (300 दिरहम) देना पड़ता था। वहीं जुलाई में 21,000 रुपये (1,000 दिरहम) तक की खासा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

जानिए जुलाई से कितना चुकना पड़ सकता है भारत से यूएई के लिए हवाई किराया

वहीं अगर भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट टिकट के नए दाम पर बात किया जाए तो इसमें भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मुंबई से दुबई वनवे ट्रिप का टिकट चार गुना बढ़कर लगभग 54,000 रुपये (2,600 दिरहम) होने जा रहा है। वहीं कोच्चि से दुबई जाने का फ्लाइट का किराया फिलहाल 21,000 रुपये (1,000 दिरहम) है, लेकिन इसके लिए भी खासा बढ़ोत्तरी होगी और यात्रियों को 500 दिरहम या उससे ज्यादा देना होगा।

भारत-UAE के बीच हवाई सफर होगा महंगा, हवाई टिकट दाम में जल्द भारी बढ़ोत्तरी; जानिए संभावित किराया

हालांकि दिल्ली से दुबई जाने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है और जून के मध्य में टिकट के दाम में लगभग 25,000 रुपये (1200 दिरहम) तक देने होंगे। फिलहाल मौजूदा समय में ये किराया लगभग 10,000 रुपये (500 दिरहम) से 21,000 रुपये (1000 दिरहम) तक है।

वहीं हवाई टिकट के दाम में भारी बढ़ोत्तरी को लेकर ट्रैवल एजेंट सूरज रमेश ने प्रतिक्रिया दी है कि, ‘मौजूदा वैश्विक परिस्थिती के कारण हवाई टिक की कीमतें पहले ही काफी ज्यादा हैं लेकिन डिमांड कम नहीं हुई है। हाई सीजन के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है और गर्मियों को देखते हुए और ज्यादा डिमांड है।’

गौरतलब है कि यूएई में काफी संख्या में भारतीय रहते हैं और बड़ी तदाद में लोग भारत और यूएई के बीच हवाई यात्रा करते हैं। ऐसे में टिकट के दाम में भारी बढ़ोत्तरी निश्चित तौर पर लोगों के जेब पर असर डालेगा।