Placeholder canvas

UAE के तेल कारखाने में लगी भी’षण आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

UAE को एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि UAE के रास अल खैमाह में सोमवार को एक तेल कारखाने में  भी’षण आ’ग लग गयी, हालांकि राहत की बात यह रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही अब खबर आयी है कि तेल कारखाने में लगे इस भीषण आग में कोई भी शख्स हताहत नहीं हुआ है।

वहीं इस दुर्घटना को लेकर रास अल खैमाह सिविल डिफेंस के निदेशक ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी (Mohammed Abdullah Al Zaabi)ने कहा कि विभाग को शाम 7:30 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद बिना किसी देर के तुरंत चार नागरिक सुरक्षा स्टेशनों से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।वहीं उम्म अल क्वैन की अतिरिक्त टीमों ने भी ऑपरेशन में सहायता की।

UAE के तेल कारखाने में लगी भी'षण आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
source- Instagram

इसी के साथ रास अल खैमाह सिविल डिफेंस के निदेशक ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी (Mohammed Abdullah Al Zaabi)ने ये भी कहा कि आग में हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच के लिए साइट को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है और अब इस मामले की जाँच की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में UAE के उम्म अल क्वैन में शनिवार को एक परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। इसके बाद फैक्ट्री में धुएं का उबार उठ गया और इसे बड़ी दूरी से फैक्ट्री की आग को धुएं के साथ धूं- धूं करते हुए देखा जा सकते था। मिली जानकारी के अनुसार, उम्म अल क्वैन में जब ये आग लगी उसके बाद ऑपरेशन रूम में आग लगने की सूचना दी गयी और ये सूचना मिलते ही बचाव दल और दमकल की टीम फैक्ट्री पहुंची।

वहीं मीडिया कार्यालय द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, कारखाने से घने काले धुएं को निकलते देखा जा सकता था, हालांकि राहत की बात यह रही है कि नागरिक सुरक्षा के अग्निशमन दल उम्म अल थौब औद्योगिक क्षेत्र में कारखाने में आग पर काबू पाने में सफल रहे।