Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुए कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने आए नए केस और कितने लोग हुए ठीक

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 मामलों की जानकारी दी है। बुधवार, 10 नवंबर को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 75 नए मामले बीते 24 घंटे में आए हैं। इसके साथ ही इस वायरस से 99 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस कोरोना वायरस से बीते 1 दिन के भीतर किसी की भी जा’न नहीं गई है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 278,127 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं इन नए मामलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 10 नवंबर तक कुल मामलों की संख्या 740,647 पहुंच चुकी है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 735,173 है और म’रने वालों की संख्या अब 2,142 हो गई है।

UAE में आज जारी हुए कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने आए नए केस और कितने लोग हुए ठीक

वहीं इसी बीच अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फ्रंटलाइन वर्करों और उनके परिवारों को गोल्डन वीजा देने का निर्देश दिया है।

फ्रंटलाइन वर्करों और उनके परिवारों में उन लोगों का खास तौर पर ध्यान रखना गया है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने असाधारण प्रयासों से देश और लोगों को बचाने के लिए मदद की। यूएई सरकार के इस फैसले से हजारों भारतीय नर्स, डॉक्‍टरों और अन्‍य पैरामेडिकल स्‍टाफ को फायदा मिलने की उम्‍मीद है।

WAM के अनुसार, यह मानवीय पहल फ्रंटलाइन वर्करों और उनके परिवारों को बेहतर स्थिरता प्रदान करेगी। साथ ही यह राष्ट्र की रक्षा में मदद करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों और उनके परिवारों को दीर्घकालिक निवास प्रदान करने में मदद करेगा।