Placeholder canvas

पूरे अमीरात में रविवार (24 मई) को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्‍यौहार

इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे है। इस कोरोना कहर के बीच ईद का त्यौहार आने वाला है। वहीं इस त्यौहार को लेकर UAE ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, UAE ने ईद को लेकर कहा है कि शव्वाल का चाँद यानी कि ईद का चाँद शुक्रवार को नहीं देखा गया और अब शनिवार को चाँद देखकर लोग रविवार को ईद मनाएंगे। चांद देखने वाली समिति ने एक बयान जारी करके कहा कि अबू धाबी न्यायिक विभाग में आज रात की बैठक के बाद, 24 मई को शव्वाल के पहले दिन और ईद अल फितर के पहले दिन के रूप में घोषित किया गया है। वहीं उन्होंने ये भी घोषणा करी कि 23 मई, रमजान 1441 का आखिरी दिन है और वह रविवार, 24 मई ईद का पहला दिन है।

वहीं ऑपरेशन काउंसिल के देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत और क़तर आते हैं। यहाँ भी शुकवार को चाँद न दिखने के कारण ईद रविवार को होगी। इससे पहले, सऊदी अरब ने बताया कि शुक्रवार को शव्वाल चाँद अर्धचंद्र को नहीं देखा गया था, इसलिए अधिकारियों के अनुसार, ईद अल फितर 24 मई रविवार को मनाया जाएगा। बता दें, खाड़ी देशों में 23 अप्रैल को रमज़ान का चाँद दिखा था और 24 अप्रैल से रमजान शुरू हो गए थे। वहीं खाड़ी देशों में शुकवार को अलविदा जुमा रमजान के 29 दिन पूरे हो गए हैं।

पूरे अमीरात में रविवार (24 मई) को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्‍यौहार

इस कोरोना वायरस की वजह से इस साल की ईद अल फित्र की नमाज घरों में अदा की जाएगी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के कारण देशभर की मस्जिदें बंद रहेंगी। अधिकारियों ने सार्वजनिक समारोहों में सामाजिक समारोहों से बचने और सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

आपको बता दें, इस बार का ईद का त्यौहार दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच मनाया जाएगा, वहीं इस कोरोना वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 52 लाख से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।