Placeholder canvas

पूरे अमीरात में ईद की नमाज का समय हुआ तय; जानिए दुबई,अबूधाबी समेत इन शहरों में कब पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के बीच रविवार 24 मई को ईद का त्यौहार मनाया जाने वाला है। वहीं इस ईद पर नमाज़ का समय को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

दरअसल, UAE में शव्वाल का चाँद यानी कि ईद का चाँद शुक्रवार को नहीं देखा गया और अब शनिवार को चाँद देखकर लोग रविवार को ईद मनाएंगे। वहीं कल रविवार, 24 मई को ईद अल फितर का पहला दिन है – इस्लामी त्योहार जो रमजान के महीने भर के उपवास के अंत का प्रतीक है। इस दिन विशेष प्रार्थनाएँ आयोजित की जाती हैं। वहीं इस्लामिक मामलों और बंदोबस्तों (Islamic Affairs & Endowments) के जनरल अथॉरिटी ने पूरे अमीरात में नमाज़ का समय पोस्ट किया है

Islamic Affairs & Endowments ने पूरे अमीरात में ईद की नमाज पढ़ने का बताया समय

पूरे अमीरात में ईद की नमाज का समय हुआ तय; जानिए दुबई,अबूधाबी समेत इन शहरों में कब पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

Islamic Affairs & Endowments के इस पोस्ट के अनुसार, अबू धाबी में 5:52am बजे, दुबई में 5:47am बजे, शारजाह में 5:46am बजे, अजमान में 5:46am बजे, उम्म अल क्वैन: 5:45 बजेam, रास अल खैमाह में 5:43am बजे, फुजैराह में 5:44am बजे, अल ऐन में 5:46am बजे, Al Dhafra 5:57am बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। वहीं दुबई में मस्जिदों के मामलों के क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद अली बिन जायद अल फलासी ने कहा कि तकबीर को फज्र (सुबह) की प्रार्थना के बाद सूर्योदय से एक घंटे पहले प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, मस्जिद विशेष ईद तकबीर (प्रार्थनाओं) को प्रार्थना से पहले प्रसारित करेंगे।

मालूम हो कि, इस बार कोरोना वायरस के कारण घर पर ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर देश भर की मस्जिदें और ईद मुसल्ला बंद रहेंगे। हालांकि, मुसलमानों को व्यक्तिगत रूप से या उनके परिवारों के साथ घर पर प्रार्थना की पेशकश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

आपको बता दें, इस बार ईद का त्यौहार कोरोना वायरस के बाच मनाया जाएगा। वहीं इस कोरोना वायरस को लेकर यहां के प्रशासन ने ईद के मौके पर खास तरह के इंतजाम किए है।