Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई 2 और लोगों की हुई मौ’त, 883 नए मामले दर्ज, अब तक इतने लोग हुए रिकवर

कोरोना वायरस के खिलाफ आज दुनिया का हर देश अपनी पूरी ताकत के साथ ल’ड़ाई कर रहा है। ऐसे में कुछ देशों ने कोरोना वाय’रस के खिलाफ लड़ा’ई में अपनी जीत को कुछ हद तक तय कर लिया है, जिसके बाद वो अपनी धीरे धीरे अपनी पहले जैसी नई जिदंगी शुरू कर रहे हैं। दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में uae भी शामिल है।

uae के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश में कोविद -19 के 883 नए मामलों की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में 389 कोरोना वायरस के और मरीजों की अच्छी तरह से रिकवरी हुई है। इन सबके साथ मंत्रालय ने कोरोना से हुई 2 मौ’तों की भी सूचना दी। MoHAP ने भी आज एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कोरोना से हुई दो मौ’तों की पुष्टि की है।

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई 2 और लोगों की हुई मौ'त, 883 नए मामले दर्ज, अब तक इतने लोग हुए रिकवर

स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में लोगों के बीच 27,000 कोविड-19 टेस्ट के बाद 883 नए कोरोना मामलों का पता चल पाया है। बता दें कि 27 मई तक पूरे uae में कोरोना के कुल केस 31,969 तक पहुंच गए है, वहीं कोरोना मरी’जों की रिकवरी के मामले 16,371 तक पहुंच गई है। वहीं पूरे uae में कोरोना वायरस से म’रने वालों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है।

बता दें कि  मंत्रालय ने जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया हैं। इसके अलावा UAE सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. आमना अल डहाक अल शम्सी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। इसीलिए एतिहात उपाय अपनाना जरूरी है। मालूम हो कि इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहा है। इस वक्त पूरे अमीरात में एक्टिव केस की कुल संख्या 15,343 है।