Placeholder canvas

UAE में अचानक बढ़ा कोरोना का कहर, सामने 930 नए मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

UAE में कोरोना वायरस का कहर रूक रूक कर अपना असर दिखा रहा है। जब भी लगता हैं कि UAE में कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर हालातों को सुधार लिया है, तभी अगले दिन की कोरोना रिपोर्ट उन सभी उम्मीदों पर पानी फेर देती है।

हाल ही में एक बार फिर से UAE कुछ ऐसा ही हुआ है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार (10 सिंतबर) को देश की नई कोविद -19 रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया था कि देश में कोरोना वायरस के 930 नए मामलें दर्ज किए गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया हैं कि देश में 586 नई कोरोना वायरस रिकवरी भी हुई है। इन सब के साथ UAE में कोरोना वायरस की वजह से 5 नई मौ’ते भी हुई है।

UAE में अचानक बढ़ा कोरोना का कहर, सामने 930 नए मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ'त

देश में आज सामने आए कोरोना वायरस के केस देश के अब तक के सबसे अधिक दर्ज किए गए मामले हैं, जिनका पता देश में नागरिकों और निवासियों के बीच किए गए 82, 076 कोरोना वायरस टेस्ट करने के बाद पता चला है। मंत्रालय ने बताया कि UAE में कोरोना वायरस से हुई इन पांच नई मौ’तों के साथ देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या 398 तक पहुंच गई है। वहीं नए कोरोना मामलो के साथ मरीजों की कुल संख्या 76, 911 तक पहुंच गई है, हालांकि देश का कोरोना रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है, अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या बढ़ कर 67, 945 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टेस्ट के दायरे का विस्तार जारी रखने के अपने उद्देश्य पर भी जोर दिया है। UAE ने प्रसार से निपटने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के भाग के रूप में अब तक 7.7 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट कर लिए है।