Placeholder canvas

UAE में अचानक बढ़े कोरोना वायरस के मामले, सामने 435 नए केस, सिर्फ इतने लोग हुए रिकवर

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के सभी देशों में कुछ इस कदर फैला हुआ है, कि सभी देशों की सरकार किसी भी तरह से बस अपने देश से इस कोरोना वायरस नाम के इस वायरस को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहता है। कुछ देशों ने इस तरह के काम कोशिश की थी, उससे उनके देश से कोरोना वायरस के केस खत्म तो नहीं हुए लेकिन हां कंट्रोल में जरूर आ गए है। दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में से UAE भी शामिल है। जिसने अपने देश में कोरोना वायरस के मामलों को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था। लेकिन अब अचानक फिर से UAE में कोरोना वायरस में बढ़ोतरी देखी गई है।

दरअसल हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 435 नए मामले सामने आए है। बता दें कि UAE में 24 घंटों के अंदर इतने सारे कोरोना के नए मामले काफी दिनों के बाद दर्ज किए गए है, यकिनन ही ये चिंता का विषय है।

UAE में अचानक बढ़े कोरोना वायरस के मामले, सामने 435 नए केस, सिर्फ इतने लोग हुए रिकवर

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 113 नए कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन के साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर हुए एक नई मौ’त के बारे में भी बताया है।

इसके साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 367 हो गई है। वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 65, 341 तक पहुंच गई है, वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस की चपेट से आजाद होने वाले लोगों की कुल संख्या 58, 022 तक पहुंच गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के 6, 952 एक्टिव केस है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के 72,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं।