Placeholder canvas

UAE ने 24 घंटे में लगाया 158,786 निवासियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका, 4 मिलियन का आकंडा पार किया

UAE में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं इस बीच UAE से इस कोविड-19   टीकाकरण को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है और इस बात की जानकारी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने दी है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूएई ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के खिलाफ 158,786 निवासियों का टीकाकरण किया है। इसी के साथ UAE देश के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MoHAP) ने कहा है कि अभी तक UAE में 4 मिलियन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिए जा चुका हैं और यह प्रति 100 लोगों पर खुराक की दर को 40.53 तक ले जाता है।

UAE ने 24 घंटे में लगाया 158,786 निवासियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका, 4 मिलियन का आकंडा पार किया

इससे पहले यूएई हेल्थ सेक्टर की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने टीकाकरण अभियान को लेकर जानकारी दी कि यूएई की 8 प्रतिशत आबादी को अब तक टीका लगाया गया है और यूएई की योजना 2021 की पहली तिमाही के दौरान 50 प्रतिशत टीका लगाने की है। वहीं डॉ।फरीदा अल होसानी ने कहा कि यूएई की लगभग 8 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है, क्योंकि प्रतिदिन 47,000 शॉट्स का हिसाब अब तक 826,301 वैक्सीन दी जा चुकी हैं,  वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि 2021 की पहली तिमाही के दौरान संयुक्त अरब अमीरात की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी का टीकाकरण किया गया है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से बचने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द इस वायरस से निजत पाया जा सकें।