Placeholder canvas

UAE ने एक्सपायर visit visa धारकों के लिए की बड़ी घोषणा, बिना जुर्माना दिए इस तारीख तक छोड़ सकते हैं देश

कोरोना कहर के बीच संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने UAE एक्सप्यार वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी। वही इस बीच एक्सपायर विजिट वीजा धारक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि UAE एक्सपायर वीजाधारक को जल्द ही देश छोड़ना पड़ेगा क्योंकि इनके एक्सपायर वीजा रीन्यू करवाने की समय सीमा खत्म हो गयी है। जो कि 11 अगस्त थी जिसके बाद इन लोगों के पास 1 महीने का समय दिया गया और ये लोग 11 अगस्त के बाद बिना जुर्माना दिए 11 सितंबर तक देश छोड़ सकते हैं। इसके अलाव एक्सप्यार वीजा के साथ UAE में रहने पर ओवरस्टे का जुर्माना देना होगा और इस बात की घोषणा फ़ेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी और सिटीजनशिप (ICA) ने दी है।

UAE ने एक्सपायर visit visa धारकों के लिए की बड़ी घोषणा, बिना जुर्माना दिए इस तारीख तक छोड़ सकते हैं देश

 

फ़ेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी और सिटीजनशिप (ICA) ने घोषणा करते हुए कहा है कि जिनका वीजा 1 मार्च के बाद समाप्त हो गया है। उनकी यूएई छोड़ने की समय सीमा तेजी से वीजा धारकों के लिए आ रही है वहीं फ़ेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी और सिटीजनशिप (ICA) ने ये भी जानकारी दी है कि यूएई विजिट वीजा धारकों के पास 11 अगस्त से एक महीने तक का समय और इस बीच वो बिना जुर्माना भरे देश छोड़ सकते हैं।

UAE ने एक्सपायर visit visa धारकों के लिए की बड़ी घोषणा, बिना जुर्माना दिए इस तारीख तक छोड़ सकते हैं देश

आईसीए ने घोषणा का विवरण अपने सोशल मीडिया खातों के माध्यम से साझा किया था। वहीं GDRFA ने भी इसी घोषणा को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया था। आईसीए वह प्राधिकरण है जो अबू धाबी, शारजाह, अजमान, रास अल खैमाह, फुजैराह और उम्म अल क्वैन के लिए वीजा जारी करता है।

आपको बता दें, UAE ने पहले वीजा की अवधि को दिसम्बर तक बढ़ा दी थी  लेकिन हाल ही में UAE सरकर ने अपने पहले फैसले को रद्द करते हुए UAE एक्सप्यार वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी। जिसके बाद लोगों को अपना एक्सप्यार वीजा रीन्यू करवाना पड़ेगा।