Placeholder canvas

UAE की राजधानी अबूधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, निर्माण में नहीं होगा किसी भी लोहा-इस्पात का इस्तेमाल

UAE एक इस्लामिक देश है लेकिन वहां पर सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं। इनमे कई ऐसे हैं जो वहीँ बस गये और कई लोग ऐसे हैं जो वहां का वीजा लेकर वहां पर काम रह रहे हैं। वहीं इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस्लामिक देश की राजधानी अबूधाबी में पहला हिंदू मंदिर बनने वाला है और इस मंदिर के लिए संयुक्त अरब अमीरात की तरह से एक तोहफा भी दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अबूधाबी में बनने वाले इस मंदिर की आधारशिला पिछले साल अप्रैल में रखी गई थी और निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो गया। वहीँ मंदिर का निर्माण भारत की पारंपरिक मंदिर वास्तुकला के तहत किया जाएगा और इस हिंदू मंदिर के निर्माण में लोहे-इस्पात या उससे बनी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा।

UAE की राजधानी अबूधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, निर्माण में नहीं होगा किसी भी लोहा-इस्पात का इस्तेमाल

 

वहीं इस मंदिर के सिलसिले में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने अबू धाबी में हिंदुओं का एक मंदिर बना रहे संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मंदिर की प्रगति की समीक्षा की। इसी के साथ इस मंदिर को सोने का एक उपहार भी दिया गया है।

UAE की राजधानी अबूधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, निर्माण में नहीं होगा किसी भी लोहा-इस्पात का इस्तेमाल

इस मुलाकात के दौरान ब्रह्मविहारी स्वामी ने कहा कि ओईस परियोजना से जुड़ा पूरा दल और पूरा हिंदू समाज यूएई के प्रति दीर्घकालिक योगदान के लिए समर्पित है। इसी के सय्ह उन्होने ये भी बताया कि शेख अब्दुल्ला को मंदिर को स्वर्णिम स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया है।

UAE की राजधानी अबूधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, निर्माण में नहीं होगा किसी भी लोहा-इस्पात का इस्तेमाल

आपको बता दें, इस मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में रखी थी जिसके बाद ये मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं इस मंदिर निर्माण के लिए भारत में 3,000 कारीगर काम कर रहे हैं। जो 5000 टन इटालियन मार्बल से नक्काशीदार चिह्न और मूर्तियां बना रहे हैं। वहीं, मंदिर का बाहरी हिस्सा 12,250 टन गुलाबी बलुआ पत्थर से बना होगा। वहीं जब इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा तब ये मंदिर UAE में  आकर्षण का केंद्र बनेगा।