Placeholder canvas

अबूधाबी में हिंदू मंदिर निर्माण के लिए UAE के विदेश मंत्री ने दिया सोने का बेशकीमती उपहार

यूनाइडेट अरब अमारात के विदेश और इंटरनेशनल सहयोग मामलों के मिनिस्टर शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने अबू धाबी में बन रहे हिन्दुओं के एक मंदिर के संग के प्रतिनिधियों से एक खास मुलाकात और इस हिन्दू मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। देश की राजधानी में बन रहे इस हिन्दू मंदिर की आधारशिला पिछले साल अप्रैल के महीने में रखी गई थी, जिसके बाद पिछले साल दिसंबर के महीने में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

हाल ही में हुई इस मुलाकात को लेकर BAPS हिन्दू मंदिर अबू धाबी के संगठन ने अपने एक बयान में कहा है कि “अल आइन में शेख अब्दुल्ला ने BAPS स्वामीनारायण संस्था के ब्रह्मविहारी स्वामी के साथ मंदिर के निर्माण को लेकर कुछ बात चीत की और मंदिर निर्माण की सारी जानकारी का जायजा लिया।”

अबूधाबी में हिंदू मंदिर निर्माण के लिए UAE के विदेश मंत्री ने दिया सोने का बेशकीमती उपहार

 

खबरों से पता चला है कि विदेश मंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में यूनाइटेड अरब अमीरात के इंडियन एम्बसेडर पवन कपूर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ‘कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस मुश्किल घड़ी में ग्लोबल सौहार्द का ऐसा प्रोजेक्ट भारत और UAE के बीच की स्पेशल फ्रेंडशिप और प्रगति और शांति की तरफ से उनके समर्पण को अंडर लाइन करते हुए।आस्था और श्रद्धा के नए संचार की नीव रखेंगी।’

इसके साथ ही ब्रह्मविहारी स्वामी ने अपनी इस बात को अंडर लाइन करते हुए कहा कि, मंदिर के प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी टीम और हमारा पूरा हिन्दू समाज यूनाइटेड अरब अमीरात के प्रति दीर्घकालिक योगदान के लिए समर्पित है। शेख अब्दुल्ला को मंदिर को गोल्डन मेमेंटो यानी स्वर्णिम स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया है।

अबू धाबी में स्थित BAPS हिन्दू मंदिर कोरोना वायरस के खिलाफ इंसानों की इस लड़ाई में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए 14 मई को मंदिर में ”मानवता के लिये प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जिसमें दुनिया भर के हिन्दू लोगों ने हिस्सा लिया था।