Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में आज कोरोना के सामने आए 998 नए मामले, जानिए रिकवर होने वाले मरीजों की ताजा संख्या

यूएई ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है और ये जानकारी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकरी दी है कि शनिवार, 28 अगस्त को कोविड -19 के 998 मामले सामने आए है साथ ही इस वायरस से 1,559 लोग ठीक हो गए और 1 की इस वायरस की वजह से मौ’त हो गई है। वहीं UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ये सभी नए मामले देश भर में अब तक 73.7 मिलियन से अधिक पीसीआर परीक्षण करने के बाद सामने आये हैं।

अभी-अभी: UAE में आज कोरोना के सामने आए 998 नए मामले, जानिए रिकवर होने वाले मरीजों की ताजा संख्या

यूएई में आज सामने आए नए आकड़े के बाद अब पूरे अरब अमीरात में कोरोना के कुल केस की संख्या 715,394 पहुंच चुकी है। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 700,548 पहुंच चुकी है।  वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की बात किया जाए तो 1 दिन में कोरोना से 1 मरीज की मौ’त के बाद अब कोरोना से म’र’ने वाले लोगों की तदाद 2036 हो चुकी है।

वही इस कोरोना वायरस की वजह से दुबई स्थित Emirates एयरलाइन ने कहा कि पाकिस्तान से यात्रा करने वाले और दुबई से चीन या हांगकांग जाने वाले यात्रियों को अपनी उड़ान से पहले तेजी से कोविड -19 पीसीआर परीक्षण करना होगा।

एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि पाकिस्तान से दुबई जाने वाले सभी यात्रियों, और दुबई से पाकिस्तान से चीन या हांगकांग जाने वाले सभी यात्रियों को अपनी निर्धारित उड़ान से पहले प्रस्थान हवाई अड्डे पर एक कोविड -19 रैपिड पीसीआर परीक्षण लेना आवश्यक है और ये रैपिड पीसीआर परीक्षण प्रस्थान के 6 घंटे पहले आयोजित करना होगा। वहीँ एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह नया नियम 27 अगस्त, 2021 से लागू हो गया है।