Placeholder canvas

UAE के Sheikh Mohammed ने दी 10 साल के गोल्डन रेजीडेंसी वीजा को मंजूरी, इन सभी लोगों को मिलेगा वीजा

यूएई से एक बड़ी खबर सामने आई है।दरअसल, रविवार को दुबई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पेशेवरों के अधिक वर्गों के लिए 10 साल के गोल्डन रेजीडेंसी वीजा जारी करने को मंजूरी दे दी है और इस 10 साल के गोल्डन रेजीडेंसी वीजा को लेकर एक ट्वीट भी किया है।

दुबई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी लोग जो पीएचडी रखते हैं, सभी डॉक्टर, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रामिंग, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सक्रिय टेक्नोलोजी में विशेषज्ञता वाले सभी इंजीनियर नए रेजिडेंसी वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

अनुमोदित विश्वविद्यालयों में उच्च स्कोर (3.8 या अधिक) पाने वाले लोगों को भी गोल्डन वीजा मिलेगा। इसी के साथ शेख मोहम्मद ने ट्वीट किया, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बड़े डेटा और वायरल महामारी विज्ञान में विशिष्ट डिग्री रखने वाले लोगों को भी गोल्डन वीजा प्रदान किया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में ये घोषणा की गई थी कि गोल्डन वीजा डॉक्टरों, साइंटिस्ट, इनोवेटर्स, रिसर्चर्स, इंवेस्टर्स और एंटरपिन्योर्स को ही 10 साल का स्थापित रेजिडेंसी वीजा दिया जाएगा, वो भी उन लोगों को, जिन्होंने अपने करियर फिल्ड अपनी काफी अच्छी पहचान बनाई है। इसी लिस्ट में अब इस साल मई के महीने में दुबई हेल्थ अथॉरिटी यानी DHA में 212 एक्सपैट डॉक्टरों को ये वीजा जारी किया गया है।