Placeholder canvas

COVID-19 को लेकर UAE से राहत की खबर, रिकवरी रेट हुआ 90 प्रतिशत

जहां इस समय सभी देशों में चीन से फैले कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच यूएई ने इस कोरोना वायरस को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि UAE में इस कोरोना का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हो गया है। सोमवार को स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्री मोहम्मद अल ओवैस ने कोरोना वायरस मामलों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेस की। वहीं इस प्रेस कांफ्रेस में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्री Abdul Rahman Bin Mohammad Al Owais  ने जानकारी दी कि COVID-19 से संकर्मित मामलों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हो गया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में 5 मिलियन परीक्षण किए गए। इससे कोरोना वायरस और सहायक देखभाल का त्वरित निदान हो गया है, जिससे रोगियों की सफल रिकवरी हो रही है।

COVID-19 को लेकर UAE से राहत की खबर, रिकवरी रेट हुआ 90 प्रतिशत

जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से अभी तक  61,163 लोग संक्रमित ही चुके हैं। वहीं 61,163 लोगों में से 54,863 लोग ठीक हो गये हैं। जिसके बाद यहाँ पर ठीक होने वालों रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हो गया है। वहीं इससे पहले भी कोरोना वायरस को लेकर UAE से कई सारी अच्छी खबर सामने आई थी। हाल ही में खबर आई थी कि यहां पर कोरोना वायरस के मामले ठीक हो रहे है और लोगों की मौ’त की संख्या आगे नहीं बढ़ी है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगया गया था लेकिन अब UAE में लॉकडाउन खोल दिया गया है। जिसकी वजह से यहां पर सभी चीजें सामान्य रूप से शुरू हो गयी है और धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आ रही है।