Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच UAE ने बढ़ाया मदद का हाथ, 6 मीट्रिक टन मेडिकल सामानों से भरा सहायता विमान कांगो भेजा

इन दिनों पुरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से परेशान है, और कोरोना वायरस के साथ साथ अपने देश के खराब आर्थिक स्थिती से भी लड़ रहे हैं। वहीं कई ऐसे देश हैं जो कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल वक्त में दूसरे देशों को मदद भेज रहे हैं दुनिया इन्ही देशों में एक UAE भी शामिल है।

दरअसल UAE ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो को 6 मीट्रिक टन मेडिकल सप्लाई के लिए एक सहायता विमान भेजा है। UAE की ये यहायता कांगो में लगभग 6,000 मेडिकल प्रोफेशनिस्ट की हैल्प करेगी, क्योंकि वो कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

कोरोना संकट के बीच UAE ने बढ़ाया मदद का हाथ, 6 मीट्रिक टन मेडिकल सामानों से भरा सहायता विमान कांगो भेजा

रवांडा में सहायता डिलवरी पर कमेंट करते हुए यूटाइटेड अरब अमीरात के एम्बेस्टर, हाज़ा मोहम्मद अल काहतानी ने कहा कि “UAE की तरफ से आज सहायता का प्रावधान कांगो के साथ हमारी गहरी दोस्ती को अंडरलाइन करती है। जो इस मुश्खिल समय में अफ्रीका अंदर चल रही वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ”

UAE एम्बेस्टर हाज़ा मोहम्मद ने कहा कि “दुनिया देशों को महामारी के खिलाफ ग्लोबल मिशन को चलाते हुए इस लड़ाई में सेना की तरह शामिल होना चाहिए। दुनिया भर के हजारों हैल्थ प्रोफेसनिस्ट का UAE को समर्थन करने पर हमे गर्व है जो इस संकट को खत्म करने के लिए हर दिन बेहतर तरीके से काम कर रहा हैं।”

यूनाइटेड अरब अमीरात ने अब तक कुल 55 देशों को 646 मीट्रिक टन से ज्यादा की सहायता भेजी है, इस प्रोसेस में 646,000 से ज्यादा हैल्थ पेशेवरो की मदद की है। UAE के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल कॉरपोरेशन मंत्रालय की तरफ से APO के समूह की ओर से बांटा गया। वहीं बात करे UAE के कोरोना केस अपडेट की तो UAE अब धीरे – धीरे कोरोना निपटने में कामयाब हो रहे है। देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी भी फास्ट हो रही है।