Placeholder canvas

Etihad एयरवेज ने दी नई अपडेट, बताया कब तक जारी रहेगा भारत, PAK से आने वाले फ्लाइट पर प्रतिबंध

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय वाहक, Etihad एयरवेज ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की उड़ानों के निलंबन को लेकर है। दरअसल, Etihad एयरवेज ने 31 जुलाई तक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की उड़ानों के निलंबन के विस्तार की घोषणा करी है।

Etihad एयरवेज ने जानकारी देते हुए कहा है कि  31 जुलाई तक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की उड़ाने निलंबन रहेंगी। वहीं वाहक ने ये भी कहा है कि “यदि आप एक राजनयिक या संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक या गोल्डन वीजा धारक हैं तो यात्रा प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। इस मामले में आपका पीसीआर परीक्षण आपकी उड़ान प्रस्थान से अधिकतम 48 घंटे पहले लिया जाना चाहिए।”

इससे पहले, अबू धाबी मुख्यालय वाले वाहक ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को सूचित किया था कि तीन देशों से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के लिए उड़ान निलंबन को 21 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा, हालांकि अब एतिहाद एयरवेज ने तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। माना जा रहा है कि एतिहाद एयरवेज की तरफ से बढ़ाई गई तारीख के बाद भारत, पाकिस्तान बांग्लादेश से आऩे वाले उन हजारों प्रवासियों और कामगारों के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी, जो इस वक्त फंसे हुे हैं और अपने काम पर वापस लौट नहीं पा रहे हैं।

वहीं संयुक्त अरब अमीरात के सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (जीसीएए) ने उड़ान निलंबन की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से वापस यूएई के लिए फ्लाइट कब शुरू होगी, ताकि प्रवासियों और कामगारों को राहत मिले और वापस अपनी नौकरी पर जा सकें।