Placeholder canvas

अभी-अभी: यूएई में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश, जारी हुआ अलर्ट

UAE के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और इस बात की जानकारी पहले हीराष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) की तरफ से दी गई है।

दरअसल, शुक्रवार को NCM ने UAE के इलाकों में मौसम का update देते हए चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज शारजाह और दुबई के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें Maleha, Al Madam, Nazwa और Lehbab जैसे इलाके शामिल हैं।

इसी के साथ UAE में हुई भारी बारिश के बाद नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मोटर चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है साथ ही आंतरिक क्षेत्रों के निर्माण के बारे में सूचित किया है।

नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एडवाइजरी जारी करते हुए मोटर चालकों को पूर्वोतर, उत्तर के इलाकों ओर बारिश वाले इलाकों में सचेत रहने को कहा है। इसके साथ ही बारिश के कारण पैदा हुई फिसलन की वजह से सड़कों पर सावधानी पूर्वक ड्राइव करने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा है कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

अभी-अभी: यूएई में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश, जारी हुआ अलर्ट

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) हर दिन UAE के मौसम को लेकर अपडेट देता है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।

आपको बता दें, UAE के मौसम में ये बदलाव तब हो रहा है जब देश में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा मिल रहे हैं वहीं इस बारिश की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण खतरा बढ़ सकता है। इस कोरोना वायरस से यहां पर अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 60 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।