Placeholder canvas

ईद के मौके पर UAE देश के हर राजाओं ने दिया मुबारबाद

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं इस कोरोना वायरस के कहर के बीच खाड़ी देशो सहित सभी देशों में रविवार 24 मई को ईद अल फितर का त्यौहार मनाया जाना है। वहीं इस ईद के त्यौहार के मौके पर UAE के राष्ट्रपति ने महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान बधाई का सन्देश भेजा हैं।

ईद के त्यौहार को लेकर राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने ईद उल फितर के अवसर पर अरब और इस्लामिक राज्यों के प्रमुखों को बधाई के तार भेजे हैं। ईद उल फितर का त्यौहार पर शेख खलीफा ने अरब और इस्लामिक राज्यों के प्रमुखों को ईद अल फितर की बधाई दी और साथ ही और उनके लोगों ने प्रगति, समृद्धि और स्थिरता को की कामना की।

ईद के मौके पर UAE देश के हर राजाओं ने दिया मुबारबाद

वहीं इस शुभ अवसर पर अरब और इस्लामी राज्यों के नेताओं के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, और, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप-सर्वोच्च कमांडर, ने इसी तरह के केबल भेजे हैं।

इस समय खाड़ी देशों सहित दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन गया है जिसकी वजह से सभी सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए है और लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को कई मुसीबत का सामना भी करना पड़ा हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 52 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं uae में इस वायरस से अभी तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 29 हज़ार से ज्यादा लोगों इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं