Placeholder canvas

Eid Al Fitr के मौके पर यूएई में सभी मस्जिदें रहेंगी बंद

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने सभी देशों में कोहराम मचा रखा है। इस वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है। साथ ही वहीं इसी बीच ईद उल-फितर का त्यौहार आने वाला है और इस त्यौहार को लेकर यूएई ने एक बड़ा ऐलान किया है।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, Eid Al Fitr के मौके पर यूएई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ईद उल-फितर के दौरान यूएई की सभी मस्जिदें बंद रहेंगी। वहीं ईद के मौके पर की जाने वाली विशेष प्रार्थनाओं से पहले किए जाने वाले तकबीर को प्रार्थना के समय से 10 मिनट पहले मस्जिदों से प्रसारित किया जाएगा।

वहीं इसी बीच बुधवार को आयोजित आभासी प्रेस वार्ता के दौरान यूएई स्वास्थ्य क्षेत्र की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ। फरीदा अल होसानी ने नागरिकों और अधिकारियों को सुरक्षा उपायों के पालन के महत्व के बारे में याद दिलाया। उन्होंने कहा कि हम कोविद -19 मामलों के संपर्कों का पता लगाने के लिए अल होसैन ऐप का इस्तेमाल करते हैं। हम आशा करते हैं कि यूएई में करीब 50 से 70 प्रतिशत लोगों ने इस ऐप को अमीरात में इंस्टाल कर लिया है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा की यह लोगों की ईमानदारी पर भी निर्भर करता था।

Eid Al Fitr के मौके पर यूएई में सभी मस्जिदें रहेंगी बंद

वहीं डॉ। फरीदा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो कोविद -19 मामलों के संपर्क में आए थे, ताकि उन्हें अलग-थलग कर दिया जाए। यह कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने का एक कारगर तरीका साबित हुआ है।

इसी के साथ उन्होंने सभी जनता से अपने स्मार्ट फोन पर ऐप इंस्टॉल करने का आह्वान किया। “अल होसैन ऐप के माध्यम से ट्रेकिंग सिस्टम की सफलता इसके उपयोग पर निर्भर करती है। हमें उम्मीद है कि यूएई के 50 से 70 प्रतिशत लोग इंस्टाल हैं और प्रभावी तरीके से ऐप का उपयोग करते हैं।”

वहीं जनरल अथॉरिटी ऑफ़ इस्लामिक अफेयर्स एंड एंडोमेंट्स के प्रवक्ता शेख अब्दुल रहमान अल शम्सी ने ईद के त्यौहार को लेकर कहा ईद का स्वागत आप लोग खुशी और सकारात्मकता के साथ व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रियजनों के साथ जुड़ें।