Placeholder canvas

अरब अमीरात में कोरोना से 1 और मरीज की हुई मौ’त, अब तक 284 लोगों की गई जान तो इतने आए नए मामले

कोरोना वायरस के साथ जंग में दुनिया के कई ऐसे हैं जिन्होंने अपने यहां पर कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल कर पूरी दुनिया में कृतिमान स्थापित कर दिया है। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोविद -19 के 603 नए मामलों के बारे में सूचना देते हुए इसकी घोषणा की।

इन कोरोना केस के आने के बाद अब देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 40,507 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1,277 नए रिकवरी केस की भी घोषणा की है। जो वाकई में किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इन 1,277 नए रिकवरी केस के साथ देश में कोरोना रिकवरी की कुल संख्या 24,017 तक पहुंच गई है।

अरब अमीरात में कोरोना से 1 और मरीज की हुई मौ'त, अब तक 284 लोगों की गई जान तो इतने आए नए मामले

मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों ने 7 दिनों में स्टेम सेल ट्रिटमेंट लिया है, वो लोग ट्रेडिशनल ट्रिटमेंट लेने वाले लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक तेजी ठीक हो रहे है। वहीं देश में कोरोना से एक की मौ’त हो गई जिसके बाद UAE में कोरोना से हुई मौ’तों की कुल संख्या 284 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वह जगह-जगह पर कोरोना से बचने के लिए एहतियाती उपायों का पालन करें और अधिक संक्रमणों से बचने के लिए सभी जरूरी मेडिकल सलाह का पालन करें।

UAE हेल्थ सेक्टर की ऑफिशियल प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने कहा कि हमें प्रतिक्रिया जारी रखने, मास्क पहनने और हर किसी को संक्रमित होने से बचने की प्रक्रिया को जारी रखने की जरूरत है। वहीं UAE में अब तक कोविद -19 के 2.5 मिलियन टेस्ट किए हैं और देश भर में आसानी से पब्लिक सुविधाओं की स्थापना की है। UAE ने देश में कोरोना वायरस के ग्राफ को नीचे गीराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।