Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से हर रोज कोरोना के नए केस, रिकवरी और होने वाली मौ’तों की संख्या बतलाता है। इसी कड़ी में आज, 22 जून के दिन भी नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 2,167 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 2012 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 4 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है।

अरब अमीरात में आज जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 616,160 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 595,086 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है। वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1767 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 274,675 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को पिछले 91 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 42,640 नए मामले सामने आए।

अरब अमीरात में आज जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

वहीं 81,839 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान 1,167 मरीजों की मौ’त हुई। भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है। वहीं, 1,167 नई मौतों के साथ ही कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है। देश में कोरोना के कुल 2,89,26,038 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।