Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच यूएई ने जारी किया सितंबर 2020 के तेल का भाव, जानिए यहां

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और इस कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों की अर्थव्यवस्था बिगाड़ गयी है। वहीं इस बीच UAE ने प्रेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक घोषणा करी है।

दरअसल, गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात ने ईंधन की कीमतों को लेकर एक अहम जानकारी दी है।  संयुक्त अरब अमीरात ने जानकारी दी है कि ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया किया है जिसके बाद सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh1.91 प्रति लीटर होगी, जबकि स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh1.80 प्रति लीटर होगी और सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh1.91 प्रति लीटर होगी, जबकि स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh1.80 प्रति लीटर होगी। वहीं ई-प्लस पेट्रोल अब Dh1.72 लीटर होगा, जबकि डीजल की कीमत Dh2.06 लीटर होगी।

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में फ्यूल की कीमतों को आखिरी बार अप्रैल 2020 में संशोधित किया गया था और उसके बाद इन कीमतों में मई, जून और जुलाई के महीनों में कोई बदलाव नहीं किया गया। बता दें कि जुलाई के महीने UAE के अंदर सुपर 98 पेट्रोल की कीमत DH 1.91 प्रति लीटर थी जबकि स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत DH 1.80 प्रति लीटर थी। वहीं जुलाई के महीने में डीजल की कीमत DH 2.06 प्रति लीटर थी।

तेल की कीमतों में बदलाव कोरोना वायरस की वजह से नहीं किया है क्योंकि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इसकी वजह से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली है इसी वजह से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोरोना संकट के बीच यूएई ने जारी किया सितंबर 2020 के तेल का भाव, जानिए यहां

वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ 45.31 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही थीं, हालांकि इस वक्त क्रूड की सप्लाई पर थोड़ा असर पड़ा है। इसकी वजह मैक्सिको की खाड़ी माना जा रहा है। कच्चा तेल सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15 रुपये अथवा 0.47 प्रतिशत की हानि के साथ 3,181 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 100 लॉट के लिए कारोबार हुआ।