Placeholder canvas

UAE ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 2,692 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बीते रविवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,692 नए मामलें सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1,589 नए मरीर रिकवर भी हुए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस की वजह वजह से 16 नई मौ’तें भी हुईं है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों की बीच 2,18,351 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

UAE ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 2,692 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ'त

इन नए कोरोना वायरस टेस्ट के बाद देश में कुल मिलाकर अब तक लगभग 31.2 मिलियन कोविड – 19 टेस्ट किए जा चुके है। वहीं आज की नई रिपोर्ट के बाद से देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,99,463 हो गई है। जिसमें से अब तक कुल 3,85,587 लोगों की रिकवरी भी हो चुकी है। वहीं देश में हुई नई 16 मौ’तों के बाद अब देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1,269 हो गई है।

 

सऊदी अरब ने मंगलवार को घोषणा की कि इस वर्ष हज करने की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को यह साबित करना होगा कि उन्हें कोविद -19 के खिलाफ टीका लगाया गया है। सरकार का कहना है कि वह कोरोवायरस टीकाकरण को पवित्र शहर मक्का में तीर्थ यात्रा में “भागीदारी के लिए मुख्य शर्त” के रूप में मानेंगी। इस बीच, दुबई ने अपने कोविद -19 टीकाकरण अभियान का विस्तार किया है। इसमें अब दुबई से जारी वीजा के साथ 40 वर्ष से अधिक आयु के निवासी शामिल होंगे; और अन्य अमीरात और खाड़ी देशों के लोगों की कुछ श्रेणियां शामिल की है।