Placeholder canvas

अरब अमीरात ने जारी किए कोविड-19 के ताजा आंकड़े; जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE में इन दिनों कोरोना वायरस नए केस में लगातार तेजी से वृद्धी हो रही हैं। UAE प्रशासन अपनी तरफ से हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे है जिससे जरिए से देश में कोरोना वायरस के बढ़ते नए मामलों को रोका जा सकें।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार (8 अक्टूबर) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1, 046 नए मरीज सामने आए है, जिसके बाद से देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,01,840 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के पूरे देशभर में 1, 11, 882 के नए कोरोना वायरस का पीसीआर टेस्ट किए गए है। ये सारी बातें UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर अपने नई अपडेट में कहा है।

अरब अमीरात ने जारी किए कोविड-19 के ताजा आंकड़े; जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

 

अपने नए अपडेट में मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटों अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 1,154 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इन नई रिकवरी के बाद से अब देश में कुल मिलाकर रिकवरीज के मामलों की संख्या बढ़ कर 91,710 तक पहुंच गई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में आज कोरोना वायरस की वजह से 3 नए मरीजों की मौ’त हो गई है, इन नई मौ’त के साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 436 हो गई है।

गौरतलब है कि यूएई में बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सरकार  की तरफ से कोविड-19 से जुड़े कई नियम बनाए गए हैं, ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके। इन नियमों से सबसे अहम नियम मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है।