Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, बिना परमिट लौट सकते है यूएई के निवासी

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन भारत सरकार द्वारा शुरू किए मिशन वंदे भारत के जरिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी देशो के लिए उड़ाने संचलित कर रही है। वहीं इस बीच इस उड़ानों के जरिये UAE की यात्रा करने वाले लोगों को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहम जानकारी दी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत के जरिए उड़ाने संचालित करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रिओं के लिए एक यात्रा सलाहकार को संशोधित करते हुए कहा कि यूएई अधिकारियों के अनुसार, यूएई लौटने वाले लोग वीजा धारकों को नागरिकता (ICA) या रेजिडेंसी और विदेशी मामलों के सामान्य निदेशालय (GDRFA) से मंजूरी के बिना देश में प्रवेश की अनुमति है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, बिना परमिट लौट सकते है यूएई के निवासी

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी कहा है कि “हम समझते हैं कि बदलावों ने कई लोगों के लिए भ्रम और असुविधा पैदा की हो सकती है। लेकिन हम आपको निरंतर अपडेट देते रहेंगे।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि, “दुबई के अधिकारियों ने फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) या रेजिडेंसी और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय से मंजूरी लिए बिना देश में जाने की अनुमति देने के फैसले को रद्द कर दिया है। जिसके बाद यूएई लौटने वाले निवास वीजा धारकों को नागरिकता (आईसीए) या रेजिडेंसी और विदेशी मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीआरएफए) देश में प्रवेश करने के लिए से मंजूरी लेनी पड़ेगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, बिना परमिट लौट सकते है यूएई के निवासी

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद हो रखी है, जिसकी वजह से भारत में कई UAE वीजा धारक फंसे हुए है साथ ही विदेशों में भी कई भारतीय नागरिक फंसे हुए है और ये सभी लोग जल्द से जल्द अपने देश आना चाहते हैं।