Placeholder canvas

दुबई के अलावा सभी अमीरात शहरों में नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम का जारी हुआ नया टाइमिंग

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए UAE में नेशनल डिसइनफेक्शन प्रोग्राम शुरू किया है। वहीं अब इस National Sterilisation Programme (नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम) के टाइमिंग में बड़ा बदलाव होने वाला है।

एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (WAM) की रिपोर्ट के अनुसार, National Sterilisation Programme 30 मई से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हो चुका है। पहले ये National Sterilisation Programme रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होता था। वहीं अब ये समय बदल दिया गया है। ये फैसला स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय, आंतरिक मंत्रालय और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NCEMA) द्वारा अनुमोदित और घोषित किया गया है।

दुबई के अलावा सभी अमीरात शहरों में नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम का जारी हुआ नया टाइमिंग

 

इस बीच दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दुबई में  Sterilisation Programme में कोई बदलाव नहीं हुआ है यहां पर रात 11 और सुबह 6 बजे के बीच होगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि दुबई को छोड़कर सभी अमीरात के पास 30 मई से रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच राष्ट्रीय बंदी रहेगी . लेकिन दुबई में ये बंदी कार्यक्रम रात 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

वहीं दुबई में 27 मई बुधवार से लॉकडाउन खुल चुका है। वहीं इस बीच दुबई में  Sterilisation Programme का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है, लेकिन अबू धाबी, शारजाह,  अजमान, उम्म अल क्वैन, रास अल खैमाह और फुजैराह में ये National Sterilisation Programme रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होता था लेकिन अब ये समय भी बदला दिया गया है।

दुबई के अलावा सभी अमीरात शहरों में नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम का जारी हुआ नया टाइमिंग

वहीं इस इस दौरान यहाँ के निवासियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी,  सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी। इसी के साथ यदि कोई प्रतिबंधों का पालन नहीं करता है तो  बंदी के समय Sterilisation Programme के दौरान बाहर रहता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।