Placeholder canvas

इस वजह से UAE ने लॉन्च होने से एक दिन पहले रोका अपना मंगल मिशन

साल 2020 में जुलाई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपना पहले मंगल मिशन लॉन्च करने होने वाला था। वहीं अब इस मंगल मिशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यूएई ने अपना पहले मंगल मिशन स्थगित कर दिया हैं।

दरअसल, खराब मौसम के कारण यूएई ने अपना पहले मंगल मिशन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है और इस बात की जानकारी यूएई के ‘होप मार्स मिशन’ ने ट्विटर पर दी। होप मार्स मिशन’  ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल मिशन शुक्रवार 17 जुलाई 2020 तक स्थगित किए जाता है। बता दें, यूएई के मंगलयान का नाम ‘अमल’ या उम्मीद है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाना था। लेकिन अब इस मिशन को स्थगित कर दिया गया हैं।

इस मिशन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी किजी सुजुकी ने सोमवार को कहा था कि आने वाले जापान में कुछ दिनों तक रुक-रुककर छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। खराब मौसम की यह स्थिति गंभीर अथवा स्थायी होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में हमारा आकलन है कि प्रक्षेपण के लिए मौका मिल जाएगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम उपलब्ध ब्यौरे के आधार पर बेहद सावधानी से अंतिम निर्णय लेंगे।

आपको बता दें, जापान के बड़े हिस्से में करीब एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है और इसके कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस मंगलयान के फरवरी 2021 में मंगल पर पहुंचने की उम्मीद है और इसी वर्ष यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा। लेकिन अब इस मिशन के स्थगित होने के बाद इस मंगलयान को मंगल पर पहुंचने में अब और भी ज्यादा समय लगेगा।