Placeholder canvas

UAE में रह रहे expired विजिट वीजा धारकों के पास आज अंतिम दिन, नहीं तो भरना पड़ेगा ओवरस्टे का फाइन

UAE के वीजाधारकों से जुडी एक अहम खबर सामने आई है खबर है कि आज UAE यात्रा और पर्यटक वीजा की समय सीमा का आखिरी दिन है जिसके बाद यात्रा और पर्यटक वीजाधारकों को देश छोड़ना पड़ेगा।

दरअसल, हाल ही में UAE सरकार ने एक्सपायर वीजा वाले को रीन्यू करवाने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन सभी लोगों को अपना वीजा रीन्यू करवाना था जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था। वहीं जिन लोगों के UAE यात्रा या पर्यटक वीजा 1 मार्च, 2020 को खत्म हो गया। उन्हें आज का दिन ( 11 सितंबर) बचा है जिसके बाद उन्हें जुर्माना अदा किए बिना देश छोड़ना होगा या फिर जुर्माना देना पड़ेगा।

UAE में रह रहे expired विजिट वीजा धारकों के पास आज अंतिम दिन, नहीं तो भरना पड़ेगा ओवरस्टे का फाइन

जानकारी के अनुसार, यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) ने घोषणा करते हुए कहा है कि जिनका UAE वीजा 1 मार्च, 2020 को खत्म हो गया है उन्हें देश छोड़ने के लिए 11 अगस्त से एक महीने का समय दिया गया था और अब 11 सितंबर से पहले जुर्माना अदा किए बिना देश से बाहर निकलना होगा। जिसके बाद इन्हें ओवरस्टे का फाइन भरना पड़ेगा। आमेर केंद्रों के अनुसार, ओवरस्टेयिंग के लिए जुर्माना पहले दिन के लिए Dh200 और प्रति दिन के बाद Dh100 है।

UAE में रह रहे expired विजिट वीजा धारकों के पास आज अंतिम दिन, नहीं तो भरना पड़ेगा ओवरस्टे का फाइन

इससे पहले 10 जुलाई को यूएई की सरकार ने घोषणा की थी कि “1 मार्च के बाद समाप्त होने वाले यूएई के दौरे या पर्यटक वीजा धारकों को 11 जुलाई 2020 से एक महीने के भीतर यूएई छोड़ देना चाहिए। यह 11 अगस्त तक है।” वहीं आईसीए ने विसिटर्स  से निर्धारित समय सीमा के भीतर देश से बाहर निकलने का आग्रह किया है जो यूएई में उनकी वापसी को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।

आपको बता दें, इससे पहले यूएई मंत्रिमंडल कोरोना विरिउस की वजह से UAE वीजा की अवधि को इस साल दिसंबर तक बढ़ा दी थी लेकिन बाद में UAE सर्जर सरकार ने इस फैसले को बदलते हुए UAE वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा करी।