Placeholder canvas

अरब अमीरात के इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश, NCM ने दिया मौसम को लेकर नया अपडेट

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने UAE के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी दी है। दरअसल, नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने जानकारी दी है सोमवार, 12 अप्रैल के दिन के समय के दौरान मौसम गर्म रहेगा, लेकिन दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।

एनसीएम  ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूर्व दिशा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में मध्यम से हल्के स्तर की बारिश की संभावना भी रहेगी।

वहीं प्राधिकरण ने धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई है। मालूम हो कि इसके पहले बीते रविवार को अरब अमीरात के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिली थी। इसके साथ ही NCM ने कहा था कि मासाफी क्षेत्र में बर्फ गिरी है और रास अली खैमा में कुछ घाटियों में बारिश होने की भी सूचना मिली थी। इसने बारिश और ओलों के कई वीडियो पोस्ट किए है। ।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेता’वानी जारी करती है। ताकि कोई दु’र्घ’टना ना हो।