Placeholder canvas

अरब अमीरात के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानिए NCM ने क्या दी मौसम को लेकर जानकारी

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने UAE के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी दी है। दरअसल, नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने बताया है कि  मंगलवार को कुछ उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में कई बार बादल छाए रहने की संभावना है और इस वजह से बारिश और तापमान में गिरावट आ सकती है।

इसी के साथ नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने ये भी जानकारी दी है कि अंतर्देशीय क्षेत्रों में देश का शीर्ष तापमान 30 डिग्री रहेगा। साथ ही ये भी कहा है कि मध्यम से ताजा उत्तर-पश्चिमी हवाएँ होंगी, जो समुद्र के ऊपर विशेष रूप से वेस्टवर्ड में मजबूत होंगी।

अरब अमीरात के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानिए NCM ने क्या दी मौसम को लेकर जानकारी

इसी के साथ नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने ये भी ये कहा है कि मौसम में होने वाले इस बदलाव की वजह से अरब की खाड़ी में स्थितियाँ, विशेष रूप से पश्चिम की ओर और ओमान सागर उबड़-खाबड़ रहेगा।

इससे पहले भी नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) UAE के मौसम को लेकर कई सारी जानकारी दी चुकी है और नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) से जरिये मौसम को लेकर की गयी भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेतवानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।