Placeholder canvas

UAE weather: UAE के इन हिस्सों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि UAE में मौसम में बड़ा बदलाव की संभावना है। दरअसल, UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग (NCM) ने जानकारी दी है कि 20 जुलाई, मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में मौसम धूल भरी रहने की संभावना है।

वहीं UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग (NCM) के अनुसार, UAE के असमान में मौसम का पूर्वानुमान सामान्य रूप से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन के समय कभी-कभी धूल उड़ेगी। वहीं  कुछ पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश से जुड़े कुछ संवहनी बादलों के बनने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में हल्के से मध्यम गति की बारिश की संभावना है।

UAE weather: UAE के इन हिस्सों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी

इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात में ईद की छुट्टी के दौरान तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं हल्की से मध्यम हवाएँ चलने का अंदेशा है।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेता’वानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।