Placeholder canvas

यूएई मौसम में होगा बड़ा बदलाव, छाए रहेंगे बादल और दिन के दौरान हो सकती है बारिश

UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने मौसम को लेकर एक अहम जानकारी दी है, जिसमें बताया गया गया है कि आज यूएई के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ ये भी कहा है कि शनिवार को कई बार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूलभरी आंधी चलेगी, जो पूर्व में बन रहे बादलों और उत्तरी और आंतरिक क्षेत्रों में फैली हुई है।

वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने ये भी घोषणा करी है कि UAE के आंतरिक क्षेत्रों में तापमान 46 डिग्री तक हो सकता है। इसी के साथ यहाँ पर हल्की से मध्यम हवाएँ, दिन के समय ताज़ा, धूल उड़ाने का कारण बनेंगी और अरब की खाड़ी में और ओमान सागर में हालात थोड़े से मध्यम होंगे।

इससे पहले शुक्रवार को NCM ने UAE के इलाकों में मौसम का update देते हए चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज शारजाह और दुबई के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें Maleha, Al Madam, Nazwa और Lehbab जैसे इलाके शामिल थे।

यूएई मौसम में होगा बड़ा बदलाव, छाए रहेंगे बादल और दिन के दौरान हो सकती है बारिश

 

वहीं नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एडवाइजरी जारी करते हुए मोटर चालकों को पूर्वोतर, उत्तर के इलाकों ओर बारिश वाले इलाकों में सचेत रहने को कहा था। इसके साथ ही बारिश के कारण पैदा हुई फिसलन की वजह से सड़कों पर सावधानी पूर्वक ड्राइव करने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा है कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) हर दिन UAE के मौसम को लेकर अपडेट देता है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।