Placeholder canvas

सामने आई UAE की नई कोरोना रिपोर्ट, आज हुई 768 मरीजों की रिकवरी, जाने नए मामले और मौ’तों का आंकड़ा

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार को कोविद -19 की नई रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें मंत्रालय ने घोषणा करते हुए बताया कि आज देश में कोरोना वायरस के 1,289 नए मामले सामने आए है। इन मामलों के साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के केस की कुल संख्या बढ़ कर 1, 70, 149 हो गई है।

रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में आज कोरोना वायरस से पीड़ित 768 मरीजों की रिकवरी हुई है। इन नई रिकवरी के साथ अब देश में कोरोना से रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या बड़ कर 1, 55, 667 हो गई है।

सामने आई UAE की नई कोरोना रिपोर्ट, आज हुई 768 मरीजों की रिकवरी, जाने नए मामले और मौ'तों का आंकड़ा
 

 

वहीं मंत्रालय ने भारी मन के साथ देश में कोरोना से हुए चार नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। बता दें कि अब तक देश में कोरोना की वजह से कुल 576 लोगों ने अपनी जान गवांई है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 13,906 है। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों पता लगाने के लिए लोगों के बीच 1, 29, 900 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

हाल ही में UAE शेख सुल्तान बिन तहन्नून अल नय्यान ने कहा कि ” ये एक अभूतपूर्व साल रहा है, यह हम सभी के लिए एक दिन है, जो हमारे देश के फ्रंटलाइन पेशेवरों को प्रतिबिंबित करने और कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिए अथक परिश्रम करते रहे है।”

कार्यालय ने फ्रंटलाइनरों के नामों का ऐलान किया है, जिन्होंने कोविद -19 से लड़ते हुए अपनी जान का बलिदान दे दिया है। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE आर्मी फॉर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने सोमवार को कोरोना फ्रांटलाइन हीरोज के परिवारों को बुलाया और उनका सम्मान किया।