Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानिए कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

पिछले कई महीनों से दुनिया का हर देश सिर्फ एक वायरस की वजह से बेहद परेशान है। इस समय दुनिया के सभी देशों का सिर्फ ये ही एक मकसद है कि वो अपने यहां पर कोरोना वायरस के फैलाव को कम करे, और अपने में इस काम में दुनिया के कई देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से उनके देश में अब कोरोना वायरस के फैलाव पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है। दुनिया के इन्हीं देशों में एक UAE भी है। जहां पर लगातार कोरोना का फैलाव को रोकने के लिए काम किया जा रहा हैं।

इसी बीच UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार को देश की कोविड-19 (कोरोना वायरस) रिपोर्ट अपडेट किया है। जिसमें मंत्रालय ने बताया कि आज देश में कोरोना वायरस के 262 नए मामले सामने आए है। कोरोना के इन नए केस के साथ अब UAE में कोरोना वायरस के मरीजो का कुल आंकड़ा 62, 966 तक पहुंच गया है।

वहीं इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 24 घंटे के अंदर 195 कोरोना वायरस पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन नए रिकवरी केस के साथ अब देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 56, 961 हो गई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से हुई 1 नई मौ’त के बारे में भी बताया है। जिसके बाद आज UAE में कोरोन वायरस से हुई मौतों की गिनती बढ़कर 358 तक पहुंच गई है।

देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मिनिस्ट्री ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए देश में नागरिको और निवासियों के बीच 64,110 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि UAE में अब तक लगभग 5.6 मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।