Placeholder canvas

UAE के Sheikh Mohammed ने दी भारतीयों को दिवाली की बधाई, साथ में कहीं ये बड़ी बात

संयुक्त अरब अमीरात के डिप्टी प्रेजीडेंट, प्राइम मिनिस्टर और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने दीपावली के त्योहार के लिए सभी भारतीय नागरिकों सहित पूरे देश को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाओं का मैसेज दिया है।

शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपने ट्वीट में लिखा- “UAE के लोगों की तरफ से, मैं दुनिया भर से सभी को दिवाली की शुभकानाएं देता हूं। उम्मीद की रोशनी हमेशा हमें एक साथ जोड़े रखती है, और हमे एक बेहतर कल की तरफ अग्रसर करती है।”

बता दें कि जिस तरह से इस समय भारत में लोग दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए बैचेन है, वहीं इस त्यौहार को लेकर दुबई से एक बड़ी खबर सामाने आई है। दरअसल, इस दिवाली के मौके पर दुबई में ढेर सारी रोशनी भरा एक चमकदार आ’तिशबा’जी के प्रदर्शन किया जाएगा, इसके साथ ही एक अमेजिंग वॉटर फाउटेंन भी देखने को मिलेगा, जिसमें शानदार रोशन के साथ में लाजवाब सॉन्ग भी बजेंगा। दिवाली के मौके पर इस प्रोग्राम का आयोजन दुबई फेस्टिवल और रिटेल इस्टैब्लिशमेंट यानी DFRE की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।

वहीं कुवैत देश में मौजूद इंडियन एम्बेंसी ने बीते दिन गुरुवार के दिन कई अलग अलग तरह की सेवाओं के लिए एम्बेसी में आए सभी लोगों को दिवाली के मौके पर मिठाई बांटकर उनके साथ अपने त्योहार का प्री- सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही इंडियन एम्बेंसी के ऑफिसर्स ने लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। जैसा की हम सभी जानते है कि दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है। दीवाली को हर साल कार्तिक के महीने की अमावश की रात को मनाया जाता है।