Placeholder canvas

अरब अमीरात के शासकों ने Sheikha Shamsa bint Majid को दी अंतिम विदाई, देखें वीडियो

रविवार को दिवंगत शेख राशिद बिन अहमद अल मुअल्ला की पत्नी और शेख मोहम्मद बिन राशिद की मां, अब्दुल्ला बिन राशिद और अली बिन राशिद की माँ शेखा शमसा बिंत मजीद का नि’ध’न हो गया था, वहीं आज उन्हें अंतिम विदाई दी गयी और साथ ही प्रार्थना भी करी गयी।

वहीं उम्म अल क्वैन की शेखा शमसा बिंत मजीद को अंतिम विदाई देने पर  सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और उम्म अल क्वैन के शासक शेख सऊद बिन राशिद अल मुअल्ला और सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और रास अल खैमाह के शासक हिज हाइनेस शेख सऊद बिन सकर अल कासिमी मौजूद था और उन्होने नमाज अदा की।

इसी के साथ अंतिम विदाई की प्रार्थना में अजमान के क्राउन प्रिंस शेख अम्मार बिन हमैद अल नुआइमी भी मौजूद थे; उम्म अल क्वैन के क्राउन प्रिंस हिज हाइनेस शेख राशिद बिन सऊद बिन राशिद अल मुअल्ला; रास अल खैमाह के क्राउन प्रिंस हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन सऊद बिन सकर अल कासिमी; और शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री भी इस मौके पर वहां मोजूद थे।

वहीं उम्म अल क्वैन कब्रिस्तान में दिवंगत शेखा को दफनाने के लिए नेता शीर्ष अधिकारियों और नागरिकों के साथ शामिल हुए और मारवान बिन राशिद अल मुअल्ला के लिए अंतिम विदाई की प्रार्थना की गई।

आपको बता दें, UAE में शेखा शमसा बिन्त मजीद के निधन पर 3 दिनों की अवधि के लिए उम्म अल क्वैन अमीरात में आधिकारिक शोक की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है। वहीं उम्म अल क्वैन के शासक महामहिम की अदालत ने मृतक के पुत्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रदान करी है वहीं उन्होने कहा कि वो अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपनी दया दे और वह स्वर्ग में निवास करे।