दुबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भीख मांग रहे 84 लोगों को Eid Al Fitr की छुट्टियों के दौरान किया गिरफ्तार

ईद की छुट्टियों के दौरान UAE के सबसे खास शहर दुबई में पुलिस ने लगातार 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। जाहिर हैं कि अब आपके जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर दुबई पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किस जुर्म में किया है, तो बता दें कि पुलिस ने 84 लोगों को ईद अल फितर की छुट्टियों के दौरान पर भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया है। इस बात जानकारी खुद एक ऑफिसर ने दी है।

दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईद अल फितर की छुट्टियों के दौरान 84 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है। रमजान के पवित्र महीने के दौरान इन लोगों भीख मांगने से रोकने के लिए इनके खिलाफ एक अभियान चलाया गया था, जिसके तहत इन लोगों की गिरफ्तारियां की गईं है। पुलिस ने कहा कि कुछ अवैध विक्रेताओं को भी अमीरात के अलग अलग एरिया में गिरफ्तार किया गया है।

दुबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भीख मांग रहे 84 लोगों को Eid Al Fitr की छुट्टियों के दौरान किया गिरफ्तार

दुबई पुलिस में घुसपैठियों के विभाग के निदेशक कर्नल अली सलेम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज की सुरक्षा और सैफ्टी बनाए रखना है। अली सलेम ये बताते हुए कि कहा कि हमारा ये अभियान सफल रहा और अमीरात में भिखारियों की संख्या को कम करने में हमे काफी मदद मिली है।

बता दें कि UAE में भीख मांगना जुर्म हैं, वहां पर लोगों के भीख मांगने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहां की सरकार का मानना हैं कि अगर किसी को जरूरत मंदों की मदद ही करनी हैं तो उसके लिए देश में कई सारी संस्थाए शुरू की गई है। उसके जरिए लोग जरूरत मंदों की मदद कर सकते है।

दुबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भीख मांग रहे 84 लोगों को Eid Al Fitr की छुट्टियों के दौरान किया गिरफ्तार

डायरेक्टर कर्नल अली सलेम ने कहा कि “दुबई पुलिस ने बाकी सभी संबंधित विभागों की मदद से देश में भिखारियों को धरदबौचने की योजना बनाई थी। इस अभियान के तहत पिछले कुछ सालों में देश के अंदर से भिखारियों की कम करने में काफी हैल्प मिली है।”