Placeholder canvas

यूएई में आज जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 851 नए मामले के साथ 1 और लोग की हुई मौ’त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार ( 27 सितंबर) को देश की नई कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविद -19 के 851 नए मामले आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 868 नए मरीज रिकवर भी हुए है।

इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक और मौ’त नई हुई है। इसी साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में सामने आए इन नए मामलों के बाद कुल कोरोना वायरस केस की संख्या 91, 469 तक पहुंच गया है। जिसमें से अब तक कुल 80, 544 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह ठीक हो गए है। वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर कुल 412 लोगों की मौ’त हो गई है।

यूएई में आज जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 851 नए मामले के साथ 1 और लोग की हुई मौ'त

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 1,06,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद UAE में कुल मिलाकर अब तक 9.3 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के आंतरिक मंत्रालय ने एक और लॉकडाउन के बारे में मिल रही चे’तावनी को लेकर एक आधिकारित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ये खबर गलत है और पूरी तरह से निराधार है।

मालूम हो कि इस वक्त न सिर्फ यूएई, बल्कि दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। यहीं वजह है कि दुनिया के ज्यादातर देशों ने शेड्यूल अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, हालांकि कई देश अब धीरे धीरे अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर रहे हैं।