Placeholder canvas

दुबई से भारतीयों के लिए मुफ़्त में FLIGHT, डॉ. धनंजय दातार, KMCC ने लिया हवाई यात्रा के खर्चे का ज़िम्मा

हाल ही में UAE से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। वहां फंसे कई भारतीय कामगार और प्रवासियों के चेहरे पर आने वाली खुशी का कारण साबित होने वाला है। खबर ये है कि UAE की कुछ सामुदायिक कम्यूनिटी ग्रुप और बिजनेसमैन ने मिलकर मुफ्त उड़ानों की घोषणा की है। इसके जरिए कोविड-19 संकट से प्रभावित यूएई में भारतीय श्रमिकों को वापस उनके देश भेजा जायेगा।

बता दें कि UAE में कमाने के लिए आए भारतीय कामगार का जीवन कोरोना वायरस महामारी का वजह से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। UAE में ये कामगार लोग अपने देश भारत में वापस आने लिए बेचेन है, लेकिन पैसों कि तंगी की वजह से वहां पर रहने के लिए मजबूर है, हालांकि UAE की कुछ कम्यूनिटी ग्रुप और बिजनेसमैन ने मिलकर ये घोषणा की हैं कि वो लोग इन कामगारों को स्वदेश भेजने के लिए फ्री चार्टर फ्लाइट की सेवाओं की योजना करेंगे।

दुबई से भारतीयों के लिए मुफ़्त में FLIGHT, डॉ. धनंजय दातार, KMCC ने लिया हवाई यात्रा के खर्चे का ज़िम्मा

कोरोना वायरस के संकट की वजह से UAE में फंसे कामगारों को इनके घर पहुंचाने का काम करने वाले महान लोगों की लिस्ट में केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर यानी KMCC, अल आदिल ग्रुप ऑफ़ सुपरमार्केट & आटा मिलों के प्रेजिडेंट एंड मेनेजिंग डायरेक्टर एंथप्नोर एसपी सिंह ओबेरॉय और डॉ. धनंजय दातार शामिल हैं। एसपी सिंह ओबेरॉय पंजाब स्थित सारत दा भाला चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर भी हैं।

UAE में स्थित KMCC के प्रेजिडेंट डॉ. पुथुर रहमान ने रविवार को ये ऐलान किया है कि उनका कम्यूनिटी ग्रुप, जो चार्टिंग फ्लाइट के जरिए से अल्टर्नेशन मिशन में सबसे आगे चल रहा है। केरल के उन सभी श्रमिकों के लिए एक फ्री चार्टर फ्लाइट का इंतजाम किया है। इस फ्री फ्लाइट में वो लोग जाएंगे जो कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद से UAE में ही फंस गए हैं। KMCC की वेरियस यूनिट ने क्वालीफाइड केडिडेट का सिलेक्शन किया है। जिसके तहत चुने गए लोगों को रियायती और मुफ्त फ्लाइट टिकट दिया जाएगा।

दुबई से भारतीयों के लिए मुफ़्त में FLIGHT, डॉ. धनंजय दातार, KMCC ने लिया हवाई यात्रा के खर्चे का ज़िम्मा

डॉ. रहमान ने इस दौरान ये भी कहा कि “इसके अलावा हम इस तरह की और फ्री चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि कम कमाई करने वाले कामगारों को वापस उनके घर भारत भेजा जा सके। जो विदेशों में फंसे होने के साथ साथ अपनी नौकरी भी खो चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि फ्लाइट में नियोजित लगभग 200 में से कुछ सीटों को ही नौजवान लोगों के अलॅाट किया जाएगा। जो यहां पर नौकरी की तलाश में आए थे, लेकिन अब अपनी नौकरी भी खो चुके है। बता दें कि फ्लाइट की योजना 30 जून को रास अल खैमाह से कोझीकोड तक है।

दुबई से भारतीयों के लिए मुफ़्त में FLIGHT, डॉ. धनंजय दातार, KMCC ने लिया हवाई यात्रा के खर्चे का ज़िम्मा

 

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के श्रमिकों के लिए आशा की किरण बने डॉ. धनंजय दातार ने भी 30 जून दुबई से मुंबई के लिए एक और मुफ्त उड़ान भरने की योजना बनाई है, जो पहले से ही फंसे भारतीयों के लिए कई मुफ्त टिकट प्रायोजित कर चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह मुफ्त उड़ान महाराष्ट्र महाराजाओं, विशेष रूप से महाराष्ट्र के कामगारों के लिए उड़ान भरने की व्यवस्था की जा रही है, जो यहां फंसे हुए हैं। हम क्वारंटीन शुल्क का भुगतान भी करेंगे यदि श्रमिक भुगतान करने में असमर्थ हैं।