Placeholder canvas

अबू धाबी के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच UAE की राजधानी अबू धाबी से एक बड़ी खबर समाने आई है। दरअसल, खबर है कि इस कोरोना कहर के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अबू धाबी आए हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अबू धाबी में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अपने मध्य पूर्व के दौरे के तहत शुक्रवार को अबू धाबी में उतरे है। वहीं उनके साथ उनकी पत्नी भी है।

वहीं उनके इस दौरे को लेकर राज्य सचिव ने कहा कि वह यात्रा के दौरान अब्राहम समझौते से बनी सकारात्मक गति पर निर्माण करना चाहते हैं। इसी के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपने मध्य पूर्व के दौरे को एलकार कहा है कि “अबू धाबी में होने की खुशी है, और अब्राहम समझौते और हमारे हालिया रणनीतिक संवाद से बनी सकारात्मक गति पर निर्माण की उम्मीद है। हमने मध्य पूर्व में शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

आपको बता दें, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल ने अपनी 72 साल से दुश्मनी को भुलाकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल ने शांति के लिए आपसी दोस्ती को बहाल करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर एक समझौता किया है।