Placeholder canvas

केरल विमान हा’दसा : दुर्घ’टना में सभी पीड़ितों को मिला मुआवजा, डिस्चार्ज हुए सभी घायल

7 अगस्त को मिशन वन्दे भारत के तहत दुबई से केरल लौट रहा एक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल एअरपोर्ट पर लैंड करते वक़्त हादसे का शिकार हो गया था और इस हादसे में कई लोगों की मौ’त हो गयी थी साथ ही कई लोग घा’यल हो गये थे। वहीँ इस बीच इस हा’दसे में मा’रे गए लोगो के परिवार और घायल लोगों को कंपनी ने उनका मुआवज़ा दे दिया है और इस बात की जानकारी एअर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल ने दी है।

दरअसल, केरल में हुए इस विमान हा’दसे के बाद ही केंद्र सरकार, केरल सरकार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया था। इस विमान हा’दसे में पीड़ितों को सरकार 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मृ’तकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के मृ’तक के परिजनों को 5 लाख रुपये और गं’भीर तौर पर घायलों को 2 लाख रुपये देगी। इस हा’दसे में सभी घायलों के इलाज का खर्च केरल सरकार दे रही है। साथ ही केरल सरकार ने दु’र्घटना में म’रने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। जिसके बाद इन लोगों को इनका मुआवजा से दिया गया है।

केरल विमान हा'दसा : दुर्घ'टना में सभी पीड़ितों को मिला मुआवजा, डिस्चार्ज हुए सभी घायल

एअर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 7 अगस्त को कोझीकोड एयरपोर्ट पर क्रै’श हो गया गया था। दुबई से आने वाले इस विमान में 191 यात्री सवार थे। हा’दसे में विमान में सवार 149 लोग घायल हुए थे और दो पायलटों समेत 21 लोगों की मौ’त हो गई थी।

वहीँ एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल (Rajiv Bansal) ने विमान हा’दसे में घायल हुए लोगों को लेकर जानकारी दी कि अस्पताल में भर्ती थे। सभी लोग  करीब-करीब सभी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, दो मरीजों का अभी इलाज जारी है वहीं एक को फिजियोथेरैपी दी जा रही है और एक अन्य की प्लास्टिक स’र्जरी कराई जा रही है।’ इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि, “सभी मृ’तकों व घा’यलों के परिजनों को बीमा एजेंसी की ओर से भुगतान हो चुका है।

केरल विमान हा'दसा : दुर्घ'टना में सभी पीड़ितों को मिला मुआवजा, डिस्चार्ज हुए सभी घायल

आपको बता दें, ये केरल वि’मान हादसा उस समय पर हुआ जब भारत सरकार ने कोरोना वाय’रस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानी पर प्रतिबंध लगा रखा था। वहीँ इस प्रतिबंध के बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को भारत सरकार मिशन वन्दे भारत के तहत दुबई से वापस स्वदेश ला रही थी।