Placeholder canvas

भारत समेत इन देशों से दुबई जाने वालों टूरिस्ट वीजा धारकों के लिए हुई नए नियम की घोषणा

हाल ही में दुबई एअरपोर्ट पर UAE immigration नियमों का पालन नहीं करने की वजह से भारतीय और पाकिस्तान के कई पर्यटक वीजा धारकों को दुबई में प्रवेश नहीं करने दिया। जिसकी वजह से ये लोग दुबई एअरपोर्ट पर फं’स गये और उन्हें वापस अपने देश लौटने पड़ा। वहीँ इस मामले के बाद भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से दुबई के विजिटर्स के लिए नए नियमों की घोषणा हुई है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, गुरुवार को एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंटों ने कहा है कि उन्हें मंगलवार से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों यात्रियों को उनके देशों में वापस ले जाने के बाद पांच देशों भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से दुबई जाने वाले टूर / टूरिस्ट वीजा धारकों के लिए नई प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए कहा गया है।

भारत समेत इन देशों से दुबई जाने वालों टूरिस्ट वीजा धारकों के लिए हुई नए नियम की घोषणा

वहीँ उन्होंने कहा कि अधिकारियों के नवीनतम निर्देशों के अनुसार, पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले पर्यटक वीज़ा धारकों को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DXB) और अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DWC) में प्रवेश के लिए एक वै’ध राउंड ट्रिप टिकट रखना होगी यानि कि दुबई की यात्रा करने पर एक वापसी का टिकट भी रखना होगा।

इसी के साथ ये भी कहा गया है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले यात्रियों को एअरपोर्ट पर ही रोक दिया जायेगा और उसी स्थान पर वापस उनके देश भेज दिया जाएगा। वहीँ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कहा कि दुबई जाने वाले सभी पर्यटक / यात्रा वीजा धारक को यात्रा के लिए स्वीकार किए जाने के लिए वै’ध वापसी टिकट रखना चाहिए।

भारत समेत इन देशों से दुबई जाने वालों टूरिस्ट वीजा धारकों के लिए हुई नए नियम की घोषणा

इससे पहले मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 180 से अधिक पाकिस्तानी यात्रियों के फं’सने की सूचना दी गयी थी। दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, हवाई अड्डे पर फं’से पाकिस्तानी यात्रियों की संख्या बुधवार को 500 और बाद में 500 को पार कर गई थी। इसी के साथ गुरुवार को दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पुष्टि करी कि भारत के 100 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। उनमें से कुछ को बाद में प्रवेश के लिए मंजूरी दे दी गई जबकि कुछ को प्रवेश नहीं करने दिया गया।

आपको बता दें, UAE  immigration नियमों के तहत विदेशों से जो लोग पर्यटक वीज़ा लेकर दुबई आते है उनके पास  वै’ध होटल बुकिंग या किसी रिश्तेदार का संदर्भ या फिर वापसी का टिकट होना चाहिए ताकि इन लोग वापस जाने की  पुष्टि हो सकें। वहीं भारतीय और पाकिस्तान से पर्यटक वीजा लेकर दुबई आए लोगों को इस वजह से प्रवेश करने कि अनुमित नहीं मिली।