Placeholder canvas

कुवैत में बना वीजा उल्लंघन का रिकॉर्ड, देश में 180,000 है अवैध निवास परमिट

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर है वीज़ा उल्लंघनों को लेकर है। दरअसल, खबर है कि देश में लगभग 180,000 विस्तारक बिना वैध निवास परमिट के कुवैत में रह रहे हैं और इस बात की जानकारी अल राय ने दी है।

अल राय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के बाद से 38 प्रतिशत स्पाइक आया जहां वीजा उल्लंघन करने वालों की कुल संख्या 130,000 थी। वहीं आंतरिक मंत्रालय ने वीज़ा उल्लंघनकर्ताओं को नौ महीने से अधिक समय तक अपनी स्थिति में संशोधन करने की अनुमति दी थी, लेकिन कुछ ने अनुग्रह अवधि का लाभ उठाया। अब वीज़ा उल्लंघनकर्ताओं की 180,000 हो गयी है।

कुवैत में बना वीजा उल्लंघन का रिकॉर्ड, देश में 180,000 है अवैध निवास परमिट

एक सूत्र ने अल राय को बताया कि आंतरिक मंत्रालय वीजा उल्लंघनकर्ताओं के साथ एक और चुनौती का सामना कर रहा है और चुनौती कोरोना वायरस के कारण 34 देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के कारण आई है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं इस वायरस के कारण कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर  यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है।