Placeholder canvas

अबूधाबी आने वाले ध्यान दें! कोविड टेस्ट को लेकर जारी हुए विजिटर्स के लिए नए दिशानिर्देश, जानिए यहां

अबू धाबी की हैल्थ अथॉरिटी SEHA ने हाल ही में विजिटर्स के लिए अपने दिशानिर्देशों को अपडेट किया है, जिसके तहत अबु धाबी में आने वाले सभी विजिटर्स के लिए कोविद -19 का नेगेटिव PCR टेस्ट प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर बीते सोमवार के दिन जारी एक बयान में SEHA ने कहा कि, “आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, इन-पेशंट विज़िट के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाएं संभवत: इस प्रकार है।”

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाए गए निवासियों को परीक्षण लेने से छूट दी गई है। इसके अलावा UAE संघीय सरकारी संस्थाओं की तरफ कंपनी के आउटसोर्स और पब्लिक सर्विस कंपनियों के कर्मचारियों को हर सात दिनों में एक PCR टेस्ट करवाना होगा। सरकारी कार्यालयों में फुल टाइम के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ये टेस्ट तो पूरी तरह से अनिवार्य है। जिन लोगों को कोरोना वायरस के वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं, उनके ऊपर ये नियम लागू नहीं किया जाएगा।

इससे पहले FAHR ने आज घोषणा की है कि UAE के मंत्रालयों और संघीय सरकारी विभागों के कर्मचारियों को हर 7 दिनों में कोविद -19 का PCR टेस्ट करवाना पड़ेगा। इस नियम से टीकाकरण वाले कर्मचारियों को पूरी तरह से छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त, सलाहकारों और एक्सपर्ट्स को जो मीटिंग में भाग लेने या सरकारी कार्यालय परिसर में उपस्थित होने की आवश्यकता होती है, उनके पास एक नेगेटिव PCR टेस्ट परिणाम होना आवश्यक है जो तीन दिन से पहले नहीं लिया गया है।

UAE देश में कोरोना वायरस वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 751 हो गई है। वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 56, 732 तक पहुंच गई है, जिसमें से अब तक कुल 2, 28, 364 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हो गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के 27, 617 एक्टिव केस है।